सहयोग के लिए बढ़ाया कदम आईईआरटी प्रतिक्षा में अच्छे रैंक लाने पर पुरस्कार के रूप में दोनों छात्रों को दिया 11 -11 सौ रुपए
अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर के दो युवाओं के द्वारा आई ई आरटी में अच्छे अंकों के साथ स्थान बनाने पर विजय विश्वकर्मा जी के द्वारा प्रोत्साहन राशि दिया गया ।साथ हि लोगो द्वारा बहुत सारी बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया
डाला के एक युवा जो कि हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा के रूप में जाने जाने लगे हैं वही डाला के दो लाल शिवम केसरी पुत्र राधा मोहन ने आईआरटी में प्रथम स्थान वा शुभम कनौजिया पुत्र मुन्ना लाल कनौजिया 22 वां रैंक हासिल किया गया जिसको लेकर क्षेत्र में डाला का मान बढ़ाने वाले युवाओं के प्रति लोगों ने खुशी का माहौल है उसी को लेकर युवा व्यवसाई विजय विश्वकर्मा के द्वारा इन युवाओं के सहयोग के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए दोनों के बैक खाते में 1100-1100 सौ का पुरस्कार राशि भेज दिया गया
इस संदर्भ में विजय विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान इस विकट परिस्थितियों में डाला परीक्षेत्र ने जो समस्याएं चल रही उनके बीच में इन युवाओं के द्वारा इस तरह के रैंक में आ जाना डाला के सम्मान बढाने से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर दोनो युवाओं को मेरी तरफ से एक छोटा सा सहयोग है। व भविष्य में इनको शिक्षा से सबंधी जो भी जरुरते होंगी उसे यथा सम्भव मदद किया जाएगा