एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने IERT परीक्षा में अच्छे रैंक लाने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र के साथ पुरस्कार देकर किया सम्मानित
अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र- आज दिनांक 14 .9 .2021 दिन मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डाला नगर इकाई के द्वारा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ
सिंह पंकज के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करने वाले मेधावी होनहार छात्र 1.शिवम केसरी IERT मैं प्रथम स्थान व छोटे 2.भाई शुभम कनौजिया 0266SC(0022) वा रैंक प्राप्त करने पर को पुरस्कार भेंट कर तथा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया
तथा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस दौरान नगर मंत्री आशीष अग्रहरी एवं सौरभ सिंह पंकज ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे डाला नगर के लिए बहुत ही हर्ष एवं गौरव का विषय है लव एवं कुस देव पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद परिवार आप होनहार छात्रों के साथ सदैव खड़ा रहेगा एवं हरसंभव मदद करने का प्रयास करेगा
इस दौरान सुधीर पाठक पंकज गुप्ता अजय अग्रहरि संजय यादव आकाश लव इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे