जीआईसी स्कूल जा रही छात्रा को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मारा, हालत गंभीर।
उमेश सागर ऊर्जांचल ब्यूरो
सोनभद्र। शक्तिनगर। एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल के निकट आज दोपहर ग्यारह बारह बजे के दरम्यान शक्तिनगर स्थित राजकीय विद्यालय अपने सहेली संग पढने जा रही एक छात्रा को मोटरसाइकिल सवार लडके ने धक्का मार दिया जिससे छात्रा को गंभीर चोट आई परिजनों पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को उपचार हेतु संजीवनी अस्पताल पहुचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने घायल छात्रा को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । छात्रा के पिता ने मोटरसाइकिल सवार नवयुवकों पर कार्वाई के लिए थाने मे पत्र देने की बात कही है। मंगलवार दोपहर ग्यारह बारह बजे के दरम्यान शक्तिनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मे अपनी सहेली संग पढाई के लिए जा रही छात्रा नुसरत खातुन उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री अब्दुल मजीद अंसारी निवासी चिल्काडाड ग्राम शक्तिनगर को मोटरसाइकिल से जा रहे नवयुवक ने धक्का मार दिया जिससे छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई आनन- फानन मे परिजनों पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को इलाज हेतु संजीवनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। दूर्घटना का कारण बने मोटरसाइकिल सवार नवयुवक का नाम घायल छात्रा के परिजननो ने बताया की गुरजीत गौतम मोटरसाइकिल चला रहा था उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि पीछे बैठे साथी शुभम सिंह का इलाज जारी था घायल छात्रा के पिता अब्दुल मजीद अंसारी ने पत्र के माध्यम से शक्तिनगर थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराने व न्याय दिलाने की बात कहीं है। घटना की सुचना के बाद चिल्काडाड ग्राम प्रधान हीरालाल व अन्य लोग संजीवनी अस्पताल पहुच गये थे।