*प्रथमिक शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।*
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन सोनभद्र।
आज 14/09/2021 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ब्लाक इकाई चोपन द्वारा बी आर सी चोपन पर पुरानी पेन्शन एवं अन्य 21 सुत्रीय मांगो के लिये धरना दिया गया ।जिसमें मुख्य रूप से पुरानी पेंशन कैशलेस इलाज रसोइया मानदेय शिक्षामित्र मानदेय अनुदेशक मानदेय मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति ग्रेच्युटी सामूहिक बीमा आदि की मांग की गई । धरने में ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव एवं मंत्री रूद्र मिश्रा की अध्यक्षता में एवं जिला पर्यवेक्षक विद्यासागर के नेतृत्व में किया गया । जिला कार्यकारिणी के सदस्य बीएन सिंह द्वारा सभा का संचालन किया गया वक्ताओं में मुख्य रूप से विजय, अंकुश , शीलावती यादव अमृता यादव संध्या संजीव कुमार पंकज सिंह राजेश सिंह दुर्गेश मिश्रा शशांक मिश्रा देवव्रत दुबे योगेश पांडे सिद्धार्थ मिश्रा राजेश कुमार आसिफ प्रदीप बसु अरविंद चौहान ने सभा को संबोधित किया आज के धरना में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं अनुदेशक शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।