*ईसीआरकेयू की महाप्रबंधक के साथ बैठक का समापन।*
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
*कोलोनियों की सफाई के लिए नीति निर्धारित करने की मांग,इंटेक कोटा में रूकी हुई बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए – डी के पांडेय।*
चोपन सोनभद्र। ईसीआरकेयू के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर के साथ वर्ष की द्वितीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे गए, जिसके व्यापक निराकरण के लिए महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया. यूनियन पक्ष का प्रतिनिधित्व महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव तथा केन्द्रीय अध्यक्ष श्री डी के पांडेय ने किया। ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षकों के विभागीय विभाजित किए जाने के कारण जहाँ एक ओर उन्हें कार्य प्रक्रिया में परेशानी हो रही है वहीँ दूसरी ओर उनके स्थापना संबंधित समस्याएं भी खड़ी हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि सैनिटाईजेशन पालिसी को ठीक करने की जरूरत है क्योंकि इसके कारण रेलवे कालोनियों की साफ सफाई नही हो पा रही है. रात्रि भत्ते सहित अन्य भत्तों के भुगतान के नियमित भुगतान के लिए सभी मंडलों को दिशानिर्देश जारी किए जाएं. रनिंग रुम तथा अन्य कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त प्राईवेट एजेंसियों के कर्मचारियों को नियमित मजदूरी के भुगतान सुनिश्चित की जानी चाहिए। रेलकर्मियों को मिलने वाले बैटरी की गुणवत्ता सही नहीं है इसके लिए बैटरी भत्ते के भुगतान की व्यवस्था की जाए।
केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय ने इंटेक कोटा में बहाली पर हो रहे विलंब पर खेद प्रकट किया और जल्द इस प्रक्रिया को शुरू करने की मांग रखी. उन्होंने स्टेशन मास्टर और गार्ड पद पर विभागीय परीक्षा पास करने के उपरांत उन्हें संबंधित प्रशिक्षण के लिए नियमित करने की बात रखी।
बैठक का संचालन प्रशासन की तरफ से मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) श्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया तथा इस बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जे एस पी सिंह तथा सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे. यूनियन पक्ष का नेतृत्व ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉम डी के पांडेय एवं महामंत्री कॉम एस एन पी श्रीवास्तव ने किया. बैठक में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा तथा मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष बिंदु कुमार, वीरेंद्र प्रसाद यादव, केदार प्रसाद, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, मनीष कुमार, के के मिश्रा, रमेश चन्द्र, केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, बी बी पासवान, मृदुला कुमारी, चंद्र शेखर सिंह तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा उपस्थित रहे.