बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मण्डल मिर्जापुर के अंतर्गत जनपद संत रविदास नगर भदोही, मिर्जापुर व सोनभद्र में अति महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक किया गय।
उमेश सागर उर्जान्चल ब्यूरो
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मण्डल मिर्जापुर के अंतर्गत जनपद संत रविदास नगर भदोही, मिर्जापुर व सोनभद्र में अति महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक जिला कार्यालय पर किया गया ।इसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री डॉ0 मदन राम साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल रहे। तथा इस बैठक में इन्होंने कहा आज के परिवेश में इस प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आतुर है उसमें सर्व समाज के हित के लिए पूर्व में चार बार के बसपा शासनकाल में जो काम हुए ।उसको जनता याद कर रही है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सबको इस काम में युद्ध स्तर पर लगना होगा । सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर जाकर मा0 बहन मायावती जी के शाशन में हुए कार्य को बताएं ।तथा सर्व समाज के हित में जो काम हुए है उसे भीअवगत कराएं। इस मौके पर श्री बी0 सागर जी पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा कि चार बार के शासनकाल में कानून का राज रहा पूरे प्रदेश में जमकर विकास हुआ जिन गांव में बिजली सड़क पानी की व्यवस्था नहीं थी वहां पर युद्ध स्तर पर काम हुआ पूरे प्रदेश में लगभग 3500000 लोगों को रोजगार दिया गया आने वाले आने वाले समय में पुणे माननीय बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बने पूरे प्रदेश की जनता चाहती है, श्री सत्यनारायण जैसल जी पूर्व विधायक श्री ने कहा तिहर अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग हर जगह बरात घर महापुरुषों के सम्मान में परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी स्वागत द्वार ,मान्यवर कांशीराम साहब द्वार तथा अन्य जो भी समस्याएं रही उन्हें त्वरित करने का काम किया।तथा आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने सर्व समाज में गरीब तबके के लिए भी योजनाएं बनाकर के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया, ।श्री सुभाष खरवार जी पूर्व मंत्री व मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कहा अनसूचित जनजाति के लोगों को मा0 बहन कु0 मायावती जी ने जमीन का पट्टा देकर मालिकाना हक देने का काम किया ।जिस जमीन वर्षो से रहते थे परंतु कोई अधिकार नही था ।, श्री राज नारायण निराला कोल जी मुख्य सेक्टर प्रभारी स्वक्ष प्रशाशन उम्दा काम ,
आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी का है यह पैगाम ,श्री राजकुमार जी श्री लल्लू गौतम जी श्री दीनानाथ पासी जी मुख्य सेक्टर प्रभारी गण ,श्री महेंद्र भारती जी ,श्री मनोज कुमार जी सेक्टर प्रभारी गण, श्री पदम भूषण भारती जी पूर्व जिलाध्यक्ष भदोही , श्री हरि शंकर उर्फ दादा चौहान जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,श्री कड़े शंकर भारती जी श्री कमला शंकर भारती जी ,जिला ध्यक्ष गण क्रमशः श्री कमलेश गोंड़ जी सोनभद्र , श्री भगवान दास रत्ना जी मिर्जापुर ,श्री राजेश गौतम जी संत रविदास नगर भदोही , श्री अमित पटेल जी प्रभारी मड़िहान मिर्जापुर, श्री अविनाश शुक्ला जी प्रभारी रावर्ट्सगंज सोनभद्र ,रमेश पटेल जी प्रभारी घोरावल सोनभद्र, श्री रमेश कुशवाहा जी ,श्री अशोक सागर जी , श्री बलवंत रंगीला जी, श्री अमन कुमार मौर्या जी , श्री संतोष शर्मा जी प्रभारी रावर्ट्सगंज, श्री अवधेश विश्वकर्मा जी ,श्री रामलखन देहाती जी ।, श्री भगवान दास भारती जी। आदि संम्मानित कार्यकर्ता रहे।