शक्तिनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा
उमेश सागर ऊर्जांचल ब्यूरो
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर परिसर गेट पर स्थित पूजा की दुकानों में मंगलवार,बुधवार की दर्मियानी रात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर चोरी किया जा रहा था तभी मंदिर के पुजारी और चौकीदार जग गए और चोरों को दौड़ा लिया जिसमें एक चोर पकड़ा गया है। पकड़े गए चोर ने अपना नाम विक्रम गौतम पुत्र सुनील गौतम निवासी प्रेम नगर बताया है। पकड़े गये उक्त चोर ने बताया है कि वह पूर्व में भी कई चोरियों को अंजाम दे चुका है। उक्त चोर के पास एक झोले में लोहे का रॉड,शटर का ताला तोड़ने के लिए बड़ा रिंच और चोरी किए गए लगभग ₹537का सिक्का पकड़ा गया। पुजारी एवं दुकानदार वेदांती मिश्रा ,भैया राम मिश्रा, शरद मिश्रा ,सुरेश अग्रहरि, ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को देते हुए पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी ने चोरी की घटनाओ में शामिल अपने साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है। लगभग एक माह पूर्व भी मंदिर प्रांगण स्थित पेडा दरबार से शटर तोड़ कर नगदी चोरी कर ली गई थी भुक्तभोगियों की तहरीर पर पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी चार माह पूर्व ज्वालामुखी कालोनी परिसर में चोरी किया था। जिसको हाल फिलहाल में माननीय हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। जिसके बाद लोगो ने फिर चोरी करते हुए पकड़ कर थाने लाया है। जिसमें मुकदमा गिरफ्तारी कर न्यायालय भेजा गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई संतोष यादव कांस्टेबल सुनील शर्मा मौजूद रहे ।