*उपमुख्यमंत्री के शिलान्यास के 3 माह बाद भी नही शुरू हुआ निर्माण कार्य।*
अशोक मद्धेशिया
क्राइम जासूस
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत बर्दिया में विद्यालय व स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुये काफी प्रयास के बाद चुनहिया टोला संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 300 मीटर जिसकी लागत रुपया 14.86 लाख जनपद सोनभद्र रा.स.नि 5054 योजनांतर्गत स्वीकृति किया गया गया था जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा 24 जून 2021 को किया गया था जिस कार्य की कार्यदायी संस्था प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा किया जाना था लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और आज तक यह निर्माण कार्य प्रारंभ ही नही हो सका जिससे कि आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।शिलान्यास के बाद लोगों को काफी उम्मीद जगी की अब तो कीचड़ और धूल से निजात मिलेगी लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने उम्मीद पर पानी फेर दिया।ग्रामीणों व बच्चों को 3 माह बीत गये निर्माण की राह देखते-देखते हर बारिश में जलभराव की समस्या से परेशान हो जाते है। जबकि इस सड़क से प्रतिदिन स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों लोगों आवागमन है। इस सम्बंध में जन समस्याओं पर सदैव आवाज उठाने वाली जनसेविका महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी सोनभद्र व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र के माध्यम जानकारी अवगत कराया जिससे की मामलें में उचित कार्यवाही हो सकें।