सोनभद्र

एनटीपीसी-सिंगरौली आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त हेतु प्रभावी कदम

 

उमेश सागर,,ब्यूरो

शक्तिनगर सोनभद्र एनटीपीसी -सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन की सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी । सुरक्षा समिति की इस बैठक में आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक विचार -विमर्श के उपरान्त टाउनशिप की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने पर उपस्थितों की आम सहमति बनी। मौजूदा समय में आवासीय परिसर में प्रवेश एवं निकास के लिए जिन गेटों का संचालन किया जा रहा है तथा इसके लिए तय समय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किये जाने पर सहमति बनी । विदित रहे कि सर्व समान्य एवं सार्वजनिक सेवा-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवासीय परिसर का गेट नं0-2 चौबिसों घंटे संचालित रहेगा । परिसर गेटों पर तैनात सुरक्षा बल के सदस्य (सीआईएसएफ़) द्वारा पास / परिचय पत्र इत्यादि के संबंध में पूछताछ करने पर प्रवेश कर्ता द्वारा सुरक्षा कर्मियों का सहयोग किया जाना अपेक्षित और उचित होगा । टाउनशिप के अन्तर्गत दो पहिया वाहन से जाते समय अथवा टाउनशिप से बाहर निकलते समय वाहन चालक को हेल्मेट पहनना जरूरी होगा । समिति की इस बैठक में स्कूल बसों की लिए पार्किग स्टैण्ड , यथा उचित स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के स्थान चिन्हित किये जाने के साथ सड़कों पर हो रहें जल जमाव एवं बरसात के कारण मुख्य मार्ग अथवा संपर्क मार्गो पर हुए गड्ढों को प्राथमिकता के साथ भरे जाने पर पर सहमति बनी । सदस्यों ने एक मत से प्रस्ताव रखा कि किसी भी स्थिति में 18वर्ष से कम आयु के बच्चों को मोटर साइकिल अथवा चार चक्का गाडी न दिया जाए, ऐसा पाये जाने पर वाहन स्वामी जिम्मेदार माना जायेगा । इसी क्रम में चिल्काझील की पूर्वी पटरी से निकलने वाली सड़क जो कि भारी वाहनों के चलने के कारण स्थान -स्थान पर क्षति ग्रस्त हो गयी है उस पर माल ढुलाई वाले वाहनों का संचालन बन्द किये जाने को आवश्यक बताया गया । आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलेमट, सीट वेल्ट और बिना मास्क लगाये टाउनशिप में प्रवेश प्रबंधित होगा । इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि टाउनशिप के अन्तर्गत गाड़ी चलाते समय गाड़ी चालकों को अपने वाहन की 20 किमी. गति नियंत्रित रखनी होगी । इसी क्रम में आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था की रूप रेखा पर भी विचार विमर्श किये गये ।
इस बैठक में अपर महाप्रबंधक ;नगर प्रशासन), उप महाप्रबंधक ; (मानव संसाधन) सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधि , ऐपेक्स और यूनियन के अध्यक्ष/महामंत्री , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें । सुरक्षा समिति के सचिव द्वारा उपस्थितों के प्रति आभार ज्ञापित किये जाने के क्रम में सर्व सामान्य से सहयोग की अपेक्षाएं रखी ।
रिंकी गुप्ता
कार्यपालक – जन संपर्क
एनटीपीसी सिंगरौली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button