सोनभद्र

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर भारतीय सम्मान समारोह दिवस के रूप में मनाया गया।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

*मुख्य अतिथि ओबरा विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह ने सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।*

चोपन/सोनभद्र। आज 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर भारतीय सम्मान समारोह मे आसपास के सैकड़ों केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान दिया । लाभार्थी सम्मान समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा चोपन मंडल अध्यक्ष प्रदीप गिरि ने किया । सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ओबरा विधानसभा प्रभारी श्री अरविंद सिंह जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । लाभार्थी सम्मान समारोह में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनको नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद सिद्धांत का पालन वर्तमान की मोदी एवं योगी सरकार कर रही है जिसके अंतर्गत आजादी के 70 वर्षों बाद बिजली ,गैस,आवास पेयजल ,शिक्षा ,स्वास्थ एवं समानता से वंचित नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़कर उन परिवारों तक लाभ पहुंचाया गया और आगे भी जो वंचित पात्र हैं उन तक हर परिस्थिति में योजनाओं का लाभ मिलेगा । लाभार्थी सम्मान समारोह को चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ,ओबरा विधानसभा विस्तारक श्रीमान सुरेंद्र मिश्रा, जुगैल जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री संजीव तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरी, प्रदीप अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा चोपन मंडल प्रभारी दिशांत द्विवेदी चोपन मंडल महामंत्री विकास चौबे, मंडल उपाध्यक्ष संदीप पांडे ने भी संबोधित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का वर्णन एवं आए हुए लाभार्थियों का सम्मान किया । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नमामि गंगे के जिला संयोजक महेंद्र केसरी, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष राम कुमार जायसवाल जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा आफताब आलम मनोनीत सभासद सोनी रावत ,अनिकेश अग्रहरि ,राहुल पाल, ओम प्रकाश पांडे ,अभिषेक केसरी ,शिशु सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन में सभी लाभार्थियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अतुल शुक्ला जी ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button