सोनभद्र

6 अक्टूबर 2021 से आरम्भ होगा डाला नगर पंचायत क्षेत्र में रामलीला मंच

 

अनिल जायसवाल

डाला(सोनभद्र): रामलीला व रावण दहन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए 6 अक्टूबर 2021 से डाला स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुरू किया जायएगा।जो दस दिनो तक अनवरत चलेगा।जिसकी फैसला रामलीला कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हनुमान सिंह ने बताया कि बहेरी-नौहट्टा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध आदर्श जै बजरंग रामलीला मंडल के अनुभवी कलाकारो द्वारा 6 अक्टूबर से रामलीला मंचन कार्यक्रम की शुरूआत होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा।दस दिनो तक लगातार होने वाला रामलीला मंचन के दौरान कलाकारो द्वारा हर दिन रामलीला पाठ के हिसाब से मंच पर आकर्षक,सुन्दर व मनमोहक झांकी कलाकारो द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।उन्होने बताया कि सरकार की पुरानी गाईड लाईन के हिसाब से रामलीला कमेटी ने रामलीला न कराने का फैसला लिया था।लेकिन सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के तहत नई गाईड लाईन का पुरी तरह पालन करते हुए रामलीला कमेटी डाला द्वारा रामलीला मंचन व रावण दहन कार्यक्रम कराने का फैसला कमेटी द्वारा सर्वसम्मत सि लिया गया है।इस दौरान भैरव प्रसाद जायसवाल,श्रीनिवास दूबे,उमाशंकर शुक्ला,मुकेश जैन ,दिनेश जैन,संतोष अग्रहरी,कल्लू सिंह,राम सिंह,राजेश्वर श्रीवास्तव सामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button