शक्तिनगर पुलिस ने पांच वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

उमेश सागर, शक्तिनगर
सोंनभद्र
शक्तिनगर। जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में शक्तिनगर पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में पांच वारंटी अभियुक्तों रामचरण कुशवाहा रूद्र बलजीत कुशवाहा निवासी खड़िया, सतीश पुत्र सालिक निवासी राजा परसवार, सूरज सिंह कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी खड़िया, नरेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र सालिक निवासी राजा परसवार, सालिक पुत्र रामधनी निवासी राजा परसवार थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न मुकदमों में वांछित पांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।