*सीआईएसएफ ओबरा द्वारा एकता दिवस के रूप में 31 को मनाया जाएगा।*
लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस दिनांक 31/10/2021 को 8:00 बजे से गांधी मैदान ओबरा

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
*लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन आफ यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर को।*
ओबरा/सोनभद्र । लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस दिनांक 31/10/2021 को 8:00 बजे से गांधी मैदान ओबरा से रन ऑफ यूनिटी का आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओ टी एच पी पी ओबरा द्वारा प्रस्तावित है। इस संबंध में सभी युवा बंधु एवं माननीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि मोबाइल नंबर 9628610890 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष में अपना नाम पंजीयन मुफ्त में उपलब्ध है। इस आयोजन में शपथ ग्रहण पर 2 किलोमीटर रन ऑफ यूनिटी रूट गांधी मैदान से प्रारंभ होकर वीआईपी गेस्ट हाउस से न्यू क्लब होते हुए पुनः गांधी मैदान में समाप्त होगा पुरुष महिला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता अखंडता के प्रति सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलकर अनुसरण करने के लिए कार्यक्रम के प्रतिभागी बने।