सोनभद्र

डी ए वी परासी में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनने एवं अपने उत्तरदायित्वों के पूर्ण निर्वहन की ली गई शपथ

वली अहमद सिद्दीकी, सोंनभद्र,

डी ए वी परासी में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनने एवं अपने उत्तरदायित्वों के पूर्ण निर्वहन की ली गई शपथ

‘किसी भी देश का संविधान उस देश की आत्मा है।’इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से आज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,परासी में दयानन्द सदन द्वारा मनाए गए संविधान दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों,शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने एवं वैधानिक नियमों के शत-प्रतिशत पालन की शपथ दिलाते हुए सबसे देशहित में अपने कर्त्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संदेश देते हुए किया। इस क्रम में बच्चों ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के साहचर्य में सर्वधर्म समभाव प्रदर्शित करती हुई संगीतमय झाँकी प्रस्तुत की । इस श्रृंखला में भारतीय संविधान के विषय पर कक्षा नवीं की छात्राद्वय गंगाश्री और श्रद्धा ने क्रमशः अंग्रेज़ी एवं हिंदी में अपने भावोद्गार व्यक्त किए।इस अवसर विशेष पर प्राचार्य,शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत बच्चों ने संवैधानिक शपथ लेते हुए इसके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की। समारोह का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नितिन सिंह ने किया ।

प्राचार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button