1 ही प्रयास से 1 दिन में ट्रांसफार्मर लगवा कर प्रधान ने रचा इतिहास
एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ वार्ता कर ट्रांसफार्मर बदला गया, लोगों में खुशी का माहौल

उमेश सागर
शक्तिनगर/सोनभद्र कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है चिल्काटाँडँ के ग्राम प्रधान हीरालाल ने। उनके द्वारा 1 ही प्रयास से 1 दिन में ट्रांसफार्मर लग गया। हर समय गांव की आम जनता के सहयोग में तत्पर रहने वाले प्रधान ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ वार्ता कर ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र के लोगों को हो रही समस्या के बारे में अवगत कराया। एनटीपीसी से गहन वार्ता का ही नतीजा है कि एक ही प्रयास में ट्रांसफार्मर लगवा दिए। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वही क्षेत्रवासियों ने प्रधान का धन्यवाद यापन किया और उनके प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। लोगों का कहना है कि, अगर जनप्रतिनिधि सच्चे मन से किसी भी काम में लग जाये तो समस्या का निवारण होना तय है। साथ ही लोगों ने एनटीपीसी के अधिकारियों का ट्रांसफार्मर लगवाने में सहयोग देने पर उनका भी धन्यवाद यापन किया।