शक्तिनगर एनटीपीसी प्रबंधन व सीआईएसएफ पर ग्रामीणों से बदसलूकी करने का आरोप

उमेश सागर,
शक्तिनगर, सोनभद्र
शक्तिनगर । मामला एनटीपीसी शक्तिनगर का है जहां स्कूली बच्चें के साथ एनटीपीसी आवासीय परिसर उर्जा द्वार गेट पर सीआईएसएफ कर्मी द्वारा मारपीट तथा प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एनटीपीसी कॉलोनी परिसर ऊर्जा द्वार बंद कर विरोध जताया । बताया जा रहा है कि, शक्तिनगर परिक्षेत्र में आबादी का बड़ा हिस्सा अपने नित्य प्रतिदिन कार्यों को लेकर ऊर्जा द्वार गेट से परिक्षेत्र के अंदर आते जाते है। वहा पर एनटीपीसी प्रबंधन तथा नायक द्वारा खड़े किए कर्मचारियों द्वारा किसी न किसी बहाने लोगों को रोककर प्रताड़ित किया जाता है।
वही शुक्रवार को स्कूली बच्चों को रोककर प्रताड़ित व मारा गया। जब इसकी जानकारी आसपास लोगों के साथ ग्राम प्रधान चिल्काडांड़ हीरालाल को हुई तो भीड़ इकट्ठा हो गई और एनटीपीसी प्रबंधन व सीआईएसएफ के खिलाफ लोग एक जुट होकर नारेबाजी करने लगे। मामला तूल पकड़ता देख संबंधित अधिकारी चुपी साध लिए। इस मामले की जानकारी प्रधान ने लिखित रूप से स्थानीय क्षेत्र के थाने में कर दी है। प्रधान ने लिखित शिकायत में कहा है कि, इस तरह की घटना का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी प्रताड़ित करने की घटना होती रही है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई किया जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान हीरालाल, पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र यादव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीत कुशवाहा,विहिप नेता हेमंत मिश्रा व ग्रामीण मौजूद रहे।