सोनभद्र

इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर द्वारा सीआईएसएस स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उमेश सागर

शक्तिनगर सोनभद्र

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर अपने बल का 53 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सप्ताह भर चले कार्यक्रम के दौरान के इकाई खेलकुद प्रतियोगिता, क्विज कम्पटिंशन, सफाई अभियान, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढाना हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनांक 05.03.2022 को इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें केऔसुबल की 04 टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व निरीक्षक पी0के0 राय द्वारा किया गया। पेरड की सलामी मुख्य अतिथि श्री बासुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना, शक्तिनगर एवं उप कमान्डेन्ट वी0 विद्युन ने ली। मुख्य अतिथि श्री बासुराज गोस्वामी ने अपने भाषण में बताया कि केऔसुबल सन 1969 में तीन बटालियनों के साथ भारत सरकार के उपक्रमों की सुरक्षा हेतु अस्थित्व में आई थी। दशकों की मेहनत, क्षमता, कार्य कुशलता व पेशेवर योग्यता का प्रमाण है कि यह आज सिर्फ पीएसयू तक ही सीमित नही है बल्कि परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों, पुरातत्व स्मारकों, डीएमआरसी, आपदा प्रबंधन व वीआईपी सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण संस्थानों/व्यक्तियों की सुरक्षा का दायित्व निभा रही है। सीआईएसएफ ही एक मात्र अर्द्धसैनिक बल हैं जिसमें अग्निशमन शाखा है। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में केऔसुबल की कार्यप्रणाली की सराहना की व बल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा खेलकुद प्रतियोगिता, क्विज कम्पटिंशन एवं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुस्कृत किया गया। एनटीपीसी प्रबन्धन के अन्य उच्च अधिकारी, सीआईएसएफ के बल सदस्य एव महिलाओं ,बच्चें इस समारोह में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button