सोनभद्र

सिर सोती महुआ बारी का एक ऐसा टोला जहां आज भी लोग कि चुआड़ के गंदे पानी पीने को मजबूर

बीजपुर/ सोनभद्र 

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी

एक तरफ जहां सरकार तरह-तरह के पेयजल योजना का शुरुआत कर रही है वही पर आज भी चुआड़ से पानी पीकर लोग जीवन को अभिशाप मानकर जीने को विवश मामला बीजपुर थाना क्षेत्र के सिर सोती ग्राम सभा महुआ बारी टोला का है जहां आबादी लगभग दो ढाई सौ के बीच है ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं जो या तो परीयोजना परिसर में मजदूरी करते हैं या महिलाएं परियोजना परिसर के आवासों में साफ सफाई का काम करती हैं इस टोले के दर्जनों लोग आज भी एक यूआड़ नुमा कुएं का पानी पीने को विवश हैं इस आधुनिक युग में जहां लोग अपने जानवरों के लिए भी अच्छा और साफ पानी पिलाते हैं वही गरीब परिवार के लोग नाले व चुआड़ का गंदा पानी पीकर अपना प्यास बुझा रहे ग्राम पंचायत द्वारा भी इनके लिए आज तक पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई वही ग्राम पंचायत सिर सोती प्रधान विजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा वहां पानी के लिए कोई भी सरकारी फंड हमारे पास नहीं है और उस टोले में टैंकर जाने की कोई भी रास्ता नहीं है इसलिए उस टोले में पीने योग्य पानी लेकर टैंकर नहीं जा पा रही है गंदे नाले का पानी पी रहे महिलाओं ने बताया कि वर्षों पूर्व यहां एक कुआं हुआ करता था पर वह टूट कर ध्वस्त हो चुका है तेज गर्मी के कारण पानी के दूसरे सारे स्रोत साथ छोड़ चुके हैं यही चुआड़ – नुमा कुआं ही एकमात्र सहारा है उन्होंने बताया कि इसी चुआड़ नुमा कुआं से पशु भी पानी पीते हैं ऊपर से नहाने धोने वाला गंदा पानी भी इसी में गिरता है परंतु कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण मजबूरी में यही पानी पीना पड़ता है ग्रामीण एल्विस रामू रमेश हसीना बेगम मोहनलाल सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण ने प्रशासन व संबंधित अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है की तत्काल इस समस्या का समाधान किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button