राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस का0प्रचार प्रसार किया।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। *14 मई 2022* को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवी छात्र छात्राओं ने आने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस (21-जून) के उपलक्ष्य में विडियो, फ़ोटो, चित्र एवम रंगोली के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार जी ने सभी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं को योग के प्रचार प्रसार को सफल बनाने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अमूल्य कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई, डॉ० विभा पांडेय कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई एवं डॉ० महीप कुमार कार्यक्रम अधिकारी तृतीय इकाई द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं में फलक, दीक्षा श्रीवास्तव, ऋषिका अग्रवाल, फैज़ल अहमद, मुकेश, चंदन, प्रीती यादव, शिवानी सिंह, शबनम निशा एवं पूजा गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।