बीना चौकी प्रभारी ने कट्टा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वली अहमद सिद्दीकी,
शक्तिनगर, सोनभद्र
आज दिनांक 26.05.2022 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा शनिदेव मन्दिर बीना के पास से एक नफर अभियुक्त मोहन स्वीपर पुत्र स्व0 राम प्रवेश स्वीपर निवासी काली मन्दिर बस स्टैण्ड, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर) मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है । अवगत कराना है कि अभियुक्त मोहन उपरोक्त माफिया गैंगलीडर रोशन स्वीपर गैंग का सक्रिय सदस्य है ।
*अभियुक्त का विवरणः-* मोहन स्वीपर पुत्र स्व0 राम प्रवेश निवासी काली मंदिर बस स्टैण्ड, शक्तिनगर ।
*विवरण बरामदगीः-* एक अदद अवैध देशी तमन्चा (.315 बोर) मय एक अदद जिन्दा कारतूस ।
*पुलिस टीम का विवरण –* उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, हे0का0 महेन्द्र प्रताप सिंह, का0 सुभेन्द्र कुमार उपाध्याय ।