अतिक्रमण को लेकर चोपन रोड पे पीडब्ल्यूडी जे.ई. एवं नगर पंचायत कर्मियों द्वारा की गई नापी

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र । उ. प्रदेश की योगी सरकार के आदेश के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान में ओबरा नगर पंचायत चोपन रोड पर पीडब्ल्यूडी के जेई और नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सड़क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दाई एवं बाई दोनो तरफ नापी की गई।
आपको अवगत कराते चले की करीब 3 दिन पहले नगर के वीआईपी रोड एवम आर्य समाज पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नापी हुई जिसमे अतिक्रमण की जड़ में आने वाली दुकानें जो की रोड से 7 मीटर तक नापी कर के उन पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा चुका है। इसी अभियान में चोपन रोड स्थित सड़क से दोनो तरफ नापी हुई है साथ ही साथ उन्होंने संबंधित को आदेश दिए गए है कि लोग अतिक्रमण स्वयं ही हटा ले। अन्यथा जद में आने वाले दुकानों व मकानों पर ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। नगर के मुख्य मार्ग चोपन रोड पर इस नापी से लोगो में हड़कंप की स्थिति बनी रही। मुख्य मार्ग पर आने वाली कई दुकानें अतिक्रमण के दायरे में आ रही है जिनकी वजह से चोपन रोड पर अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। अभी तक की कारवाई में वीआईपी रोड व आर्य समाज के अतिक्रमण के निशान पर पूरी तरीके से कारवाई नही की जा सकी है ।