सोनभद्र

जहां होगी सफाई, वहां नहीं चाहिए दवाई

 

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपुर,रिहंदनगर जहां होगी सफाई, वहां नहीं चाहिए दवाईडीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, के प्राचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्थानीय सड़क पर प्राचार्य श्री राजकुमार के नेतृत्व में झाड़ू लगाकर सफाई की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने कहा कि मानव जीवन में सफाई का बहुत महत्त्व है। आज के इस प्रदूषित वातावरण में रोग मुक्त जीवन के लिए घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में श्रमदान के द्वारा साफ सफाई किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “जहां होगी साफ- सफाई, वहां नहीं चाहिए होगी दवाई।” उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्रों में गंदगी फैलाते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई हमारे जैसा हाड़ मांस का व्यक्ति हीं इसकी सफाई करता है। इसलिए कूड़े दान में हीं कूड़ा डालें। गंदगी नहीं फैलाना भी स्वच्छता बनाए रखने के समान हीं है। इस सफाई अभियान में डाॅ आर के झा, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभा सिंह, राजीव चक्रवर्ती, डी सी शुक्ला, सौरभ कुमार, एस पी तिवारी, जय सिंह, ब्रजेश राजभर, नरेश चंद्र, बदरी भगत, मूलचंद, मंजू आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार शामिल हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button