सोनभद्र

विद्युत आपुर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा जिससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन

राकेश केशरी

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुभाष तिराहे पर आज इलाके में 4 दिनों से लगातार विद्युत आपुर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा जिससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारेबाजी शुरू कर दी नाराज लोगों ने बिजली के जर्जर तार और खंभों को बदले जाने की मांग के साथ-साथ चेताया की अगर इसी तरह से बिजली की आपूर्ति में आंख मिचौली होता रहा तो आगामी दिनों में शासन प्रशासन को अवगत करा करके चक्का जाम भी किया जाएगा । जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई गोपाल सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थराज से वार्ता कर विद्युत की आपूर्ति शासनादेश के अनुसार लगातार दिए जाने की बात पर लोगों ने प्रदर्शन को समाप्त किया
स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 4 दिनों से विद्युत की आपूर्ति विभाग के घोर लापरवाही के कारण बंद कर दी गई है इलाके में जरा सा भी हवा चलने पर जर्जर तार और खंभे टूट कर गिर जा रहे हैं और आपूर्ति बाधित हो जाती है इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को भी सेलफोन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत कराया है लेकिन अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास कुमार,उदय कुमार, विनय कुमार, रुपेश कुमार, चंद्रप्रकाश ने कहा की गर्मी से लोग जहां बेहाल हैं वही घर में छोटे-छोटे बच्चों को पूरी रात हाथ के पंखे से हवा करके किसी तरह सुलाया जा रहा है लोगों को घरों में आवश्यक कार्य हेतु पानी की भी समस्याएं उत्पन्न हो जा रही है जिसके कारण घरेलू विवाद भी उत्पन्न हो जा रहा है विभाग के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो फोन नहीं उठाते हैं और ना ही कुछ बताया जाता है प्रदर्शन करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण बिजली विभाग मुर्दाबाद, बिजली विभाग की तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, एसडीओ को बदलो, एसडीओ को बदलो के जोरदार नारे के साथ सुभाष तिराहे पर एकत्रित हो गए जिसके कारण दोनों ओर जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी कि प्रदर्शन की सूचना मिलने पर थाने के एसआई गोपाल सिंह मय हमराही मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझाया तथा बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थराज से सेल फोन पर वार्ता करके कहां की बिजली की आपूर्ति अब शासनादेश के अनुसार नियमित रुप से ग्रामीणों क्षेत्रों को मिलता रहेगा अब जो भी बिजली आपूर्ति में बिजली खंभे, तार गिर जाने की समस्याएं थी वह सब ठीक कर दिया गया है तब जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थानाध्यक्ष के नाम बिजली की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा तत्पश्चात प्रदर्शनकारियों को पुलिस के द्वारा प्रदर्शन स्थल से हटवाया गया प्रदर्शन करने में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button