वन विभाग के उड़ाका दल ने बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा, वाहन को किया सीज

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
रेणुकूट वन प्रभाग के उडाका दल ने बीजपुर के जरहा टोला गजरीडाढ़ से अवैध रूप से ट्रैक्टर पे बालू लोड कर के निकल रहे थे तभी वन विभाग की सयुक्त टीम ने छापा मार कर धर दबोचा। काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा हो रहे अंजीर नदी में अवैध खनन की शिकायत पे रेणुकूट डीएफओ मनमोहन मिश्रा के द्वारा गठित उड़ाका दल की टीम में क्षेत्राधिकारी राजकुमार मौर्य, अगस्तमुनि तिवारी, नूर आलम, राजेंद्र उपाध्याय ने रविवार देर रात कार्रवाई करते हुए बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर मालिक रविचंद पुत्र बुद्धू यादव निवासी इंजनी नदी से बालू लोड कर बेचने जा रहा था की सयुक्त टीम द्वारा कागज़ मांगे जाने पे कोई कागज नही दिखाया गया। पकड़े गए ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय इंजानी में रख वन अधिनियम की धारा 5/26,41,42 धारा 69 के तहत सीज कर खनन विभाग को पत्र भेज कर कारवाई की गई। वन विभाग की इस कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिको को दहसत का माहौल हैं।