युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी
बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपुर थाना क्षेत्र सिंदूर के धरतीडाढ़ में युवक ने फांसी लगाली प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिंदूर के धरतीडाढ़ में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारेमोहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जीतन सिंह उम्र 37 वर्ष पुत्र दिल्लु सिंह गोंड रविवार की रात्रिभोज के बाद सोने चला गया। परिजनों ने सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकता देखा तो सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारेमोहन को दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा के कब्जे में लिया। पूछताछ में जीतन के पिता ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र था हम सभी लोग रात में निमत्रण हैं गए थे। जीतन की पत्नी फूलवंती शनिवार को अपने मायके सुपाचुवा चली गई थी उसने किस कारणों से फांसी लगाई किसी को पता नहीं हैं। वही गांव के लोगो में जीतन की फांसी का लोगो में तरह तरह का चर्चा बना हुआ हैं