सोनभद्र
बघाड़ु गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव

सेराजुल हुदा
क्राईम जासूस
दुद्धी सोनभद्र | दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघाड़ु में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे पलाश के पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सरस्वती देवी पत्नी विनय उम्र लगभग 30 वर्ष का बघाड़ु गांव में पलाश के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया | ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर कोतवाली दुद्धी के एसआई संदीप राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए दुद्धी भेज दिया |