नूरुल होदा खान । गाजीपुर
गाज़ीपुर : बापू रामनरेश इंटर कालेज परमेठ के संचालक रजनीश यादव(35) की विद्यालय की छत से गिरकर मौत हो गयी। परमेठ गांगी पुल के बाये साइड स्थित विद्यालय में मृतक शुक्रवार की रात में छत पर सोया हुआ था।शनिवार की सुबह कालेज के बाहरी तरफ गेट साइड में में गिरा पड़ा मिला।लोगों का अनुमान है कि रजनीश नींद में लघुशंका के लिये उठा होगा और छत से गिर गया होगा। पुलिस ने शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। मृतक रामविलास यादव का इकलौता पुत्र था।जिसकी एक बेटी व एक बेटा है।पत्नी का नाम बबीता यादव है