सोनभद्र

: महुली यात्री सेड में लगा कूड़ा का अंबार,सफाईकर्मी नदारत

राकेश केशरी

विंढमगंज।सोनभद्र । विकास खंड दुध्दि के ग्राम पंचायत महुली में रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग व खेल मैदान से सट्टा बस स्टैंड पर बना यात्री सेड में कूड़ा का अंबार लगा हुआ है। लेकिन तप्ति धूप से बचने के लिये लोग उसी कूड़ा घर से उठ रही दुर्गंध मे ठहरने को मजबूर है जो बड़ी बीमारी की दावत दे रहा है। ग्रामपंचायत में तैनात सफाई कर्मी चट्टी चौराहा पर स्थित चाय पान की दुकानों पर बैठ कर मौज करते हैं। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे आक्रोशित स्थानीय युवा,यात्री व बैंक पर दूर दराज से आय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में मौजूद सफाई कर्मी की घोर लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान पूर्व में भी कई बार अवगत कराया है परंतु ना ही संबंधित अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं और ना ही सफाई कर्मी इलाके में जमे कूड़े करकट को फेंकने व झाड़ू लगाने का काम करते हैं जिसका परिणाम है की लोग तरह तरह के बीमारी का शिकार हो रहे है। इस संबंध में ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने सेलफोन पर कहा कि ग्राम पंचायत में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। अगर सार्वजनिक स्थल पर गंदगी हैं तो सफाईकर्मी की लापरवाही हैं तत्काल साफ करवाते हैं

2,,,,

: विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवल ग्राम पंचायत में स्थित सब स्टेशन से बीते लगभग 20 घंटे से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोग जहां भीषण गर्मी और तपिश से बिलबिला गये हैं वहीं आज सुबह मुख्य मार्ग से मूडिसेमर जाने वाली रास्ते पर स्थित बंधुनगर में रोड के किनारे सुखा विशाल का आम के पेड़ की एक शाखा बिजली के तार पर गिर जाने के कारण 2 खंभे पूरी तरह से टूट कर मेन रोड पर गिर गया जिसे आनन-फानन में संविदा कर्मियों के द्वारा बाधित हुई रोड पर से उक्त गिरे हुए खंभे व तार को हटाया गया तब जाकर मूडिसेमर मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों का आवागमन बहाल हो सका गिरे हुए खंभे व तार को हटा रहे संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सुखे आम वृक्ष के शाखा गिर जाने के कारण मेन लाइन के 2 खंभे व तार टूट गए हैं जिसे मेन रोड से हटवा दिया गया है तथा टूटे हुए खंभे को बदलने के लिए नये खम्भे की व्यवस्था जल्द से जल्द करके गिरे हुए तार को ठीक करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं वही स्थानीय बिजली उपभोक्ता बीते लगभग 20 घंटे से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण भीषण गर्मी व तफ्तीश से बिलबिला गए हैं रात्रि को पूरी रात बिजली नहीं रहने के कारण घरों में छोटे-छोटे बच्चे व गृहणीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों ने तत्काल इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से की है ताकि इस तपती गर्मी में लोगों को राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button