सोनभद्र

श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु पुर्णिमा पर्व क्रिया कुटी आश्रम पर

एम एस हशन,

रेनुकुट,सोनभद्र
रेनुकुट स्थित खाड़पाथर क्रिया कुटी आश्रम प्रागण पर औघड़ सन्त बाबा प्रियदर्शी राम जी,संस्थापक अघोर गुरु पीठ ब्रह्म निष्ठालय बनोरा,रायगढ़,छत्तीसगढ़ के निर्देशन मे गुरु पुर्णिमा महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया,परम पुज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी कहाँ करते थे कि जो कुछ जीवन मे घटा,घटता आ रहा है,अधुरा सत्य है यही वजह गुरु यदि पथ है,शिष्य स्वस्थ पग है।गुरु निर्देशक है।शिष्य के वेग से उठने वाले पग अपने अभिष्ट की तरफ अपने को चला कर,चलकर गुरु से निर्देशत स्थान तक पहुचता है,शिष्य यदि ऐसा न समझ कर,समझ की वक्र भंगिता को समझता है कि मै पथ हुँ गुरु का पग इस पर चल कर मेरी पुर्णता की पहुच तक मेरे को ले जायेगा बिल्कुल नासमझ सरीखे है।अपने पग से महापुरुर्षो द्धारा निर्देशित पथ तय किया जाता रहा है,तभी अधुरा को पुरा किया जा सकता है।
गुरु शिष्य की गुरु पुर्णिमा उपासना यही है।ईश्वर द्धारा प्राण प्रतिष्ठित प्रार्णी की पुजा वैश्वानर की पुजा है,मनुष्यो द्धारा प्राण प्रतिष्ठित मुर्तियो की पुजा वैश्यवानर की पुजा नही है ।
कार्यक्रम मे पातः आठ बजे से श्रमदान,चरण पादुका पुजन,आरती,अघोर गुरु गीता पाठ,भजन एव प्रसाद वितरण किया गया,कार्यक्रम मे सैकड़ो नगर वासी लोगो ने दर्शन पुजन किया।
क्रिया कुटी व्यस्थापक मन्डल
रेनुकुट ,सोनभद्र,उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button