दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ ने खेल मैदान का किया शिलान्यास
सेराजुल हुदा
दुद्धी सोनभद्र | स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीहा मे विधानसभा 403 दुद्धी के विधायक रामदुलार गोंड़ ने भूमि पूजन करके खेल मैदान का शिलान्यास किया | यह खेल मैदान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना ( मनरेगा) के तहत कराया जाएगा | जिसकी कुल लागत 30 लाख 38 हजार होगी | साथ ही खेल मैदान के चारों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण होगा जो लगभग 4 बीघा मे बनेगा | विधायक रामदुलार गोंड़ ने शिलान्यास के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि यह खेल मैदान दुद्धी विधानसभा का पहला ग्रामीण खेल मैदान होगा जो गांव के बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा | जैसा कि आप लोगों को मालूम है की खेल कूद के द्वारा ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है | इस मौके पर दुद्धी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह, सेक्रेटरी सुषमा तिवारी ,अभय सिंह, रामाशंकर गोंड़, रमेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में डूमरडीहा क्षेत्र के पुरुष व महिलाएँ उपस्थित रही |