सोनभद्र
अपना दल यस पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

एम, एस, हशन,
पिपरी/सोनभद्र।
अपना दल यस पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर जनपद सोनभद्र के पिपरी स्थित मिडवे रेस्टोरेंट मैं प्रदेश सचिव नंदलाल वर्मा के नेतृत्व में खुशियों के साथ मिठाई वितरित करते एवं एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हुए खुशियां व्यक्त की जिसमें अपना दल यस के प्रदेश सचिव नंदलाल वर्मा जिला अध्यक्ष महिला मंच ममता विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला मंच नीतू सिंह जिला महासचिव महिला मंच शीला दुबे सक्रिय सदस्य नवल कुमार सिंह सक्रिय सदस्य महिला मंच सुषमा अग्रहरि एवं सक्रिय सदस्य महिला मंच अनीता सिंह उपस्थित रहे