उमस भरी गर्मी के बीच शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब।

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपुर/सोनभद्र। जरहा न्याय पंचायत के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित शिवालयों में सावन माह के अंतिम सोमवार को उमस भरी गर्मी की परवाह किए बिना भूत भावन भगवान शंकर का दर्शन करने के लिए भक्तों का जनसैलाब सुबह से ही उमड़ा हुआ दिखाई दिया। ग्राम सभा जरहां में अंजीर नदी के तट पर सुरम्य वातावरण में बने अजीरेश्वर महादेव के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए केवल जरहां के आसपास स्थित ग्राम सभाओं के श्रद्धालु अजिर नदी के सिंदूर टिका धाम से जल उठाकर जलाभिषेक किए। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्यप्रदेश, छतीशगढ़ व झारखंड प्रान्त के समीपवर्ती ग्रामो के श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किए। हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से समूचा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। एक तरफ जहां दर्शन व जलाभिषेक करने हेतु आए हुए भक्तों के सुविधा के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह बघेल,गणेश शर्मा, त्रिभुवन नरायन सिंह,डॉ बह्मजीतसिंह,मुन्ना सिंह,मुन्ना लाल,राजकुमार सिंह सहित तमाम सदस्यगण जी -जान से सेवा भाव जुड़े देखे गए वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एस पी सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में थाने के पुलिस ,पी ए सी व होमगार्ड जगह- जगह तैनात रहे। यही आलम एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के आवासीय परिसर व स्टेशन की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के रिहंद इकाई के आवासीय परिसर के शिव मंदिर में भी देखने को मिला जहाँ भक्तों का जनसैलाव शिव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए सुबह से ही उमडा रहा। ग्रामीण इलाकों में बने शिव मंदिरों में भी ब्रतधारी महिलाओं व भक्तों का रेला लगा रहा।