म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने किया छठ घाट एवं शमशान घाट का भूमि पूजन
बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपुर सोनभद्र थाना क्षेत्र के जरहां स्थित नदी के
सोमवार दोपहर म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने छठ पूजा घाट और श्मशान घाट के निर्माण हेतु -भूमि पूजन कर जरहां और आस-पास के लोगों का समस्याओं को दूर करने की कोशिश की इस बाबत ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने बताया की सितंबर माह में दोनों जगहों पर क्षेत्र पंचायत कोटे से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और आने वाले आगामी छठ पूजा तक पूजा घाट बन कर तैयार हो जाएगा गौरतलब हो कि बिजपुर एनटीपीसी परिसर छोड़कर बीजपुर इलाके में कहीं भी छठ पूजा घाट नहीं है काफी लंबे समय से श्रद्धालु भक्त पूजा घाट की मांग करते आ रहे थे वही बीजपुर के जरहां न्याय पंचायत के किसी ग्राम पंचायत में श्मशान घाट ना होने से लोगों को खासकर बरसात के दिनों में दाह -संस्कार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही अजीर नदी के सामने छठ पूजा घाट बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा की आगामी वर्ष तक बीजपुर के सिरसोती स्थित रिहंद बांध के किनारे शमशान घाट बनवाया जाएगा इसके लिए एक टीम के साथ खुद लोगों से राय विचार कर स्थान का चयन करने के पश्चात काम शुरू करवाएंगे इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह बघेल के साथ-साथ त्रिभुवन नारायण सिंह, गणेश शर्मा, मुन्ना सिंह ,श्यामसुंदर जयसवाल, डॉक्टर ब्रह्माजीत सिंह, सहित ग्राम प्रधान जरहां विनोद भारती तथा अन्य लोग मौजूद रहे