शहादत हुसैन की याद में तजिया निकाले गए

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपूर थाना क्षेत्र के बीजपुर मार्केट में गुलसने राज कमेटी की तरफ से नौवीं मुहर्रम मे हुसैन की याद मे ताजिया निकली गई है जो नूरिया मुहल्ला इमाम चौक पे फातिया के बाद् बीजपुर मार्केट से हो कर एन टी पी सी स्वागत गेट तक निकाली गई है और सदर सलीम बाबा ने कहा की हम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुसैन की शहादत मे ताजिया निकली गयी और लोगे ने शांन्तिपूर्वक जुलुस निकाले हुसैन की याद मे मातम की या हुसैन जिंदाबाद् का नारा भी लगाया गया।इस तजिया को देखने के लिये भारी संख्या मे लोग मौजुद रहे और बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक भैया शिव प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
प्रत्येक वर्ष को इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन के प्रवर्तक पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करने और शोक मनाने के लिए याद किया जाता है। मुहर्रम यह एक त्योहार नहीं है, बल्कि मुसलमानों के हिजरी वर्ष का यह पहला महीना है जिसे शहादत का महीना कहा जाता है। मुहर्रम के नौवें और दसवें दिन को मुसलमान रोजे़ रखते हैं तथा मस्जिद और घरों में अल्लाह की इबादत करते हैं