ग्राम खरहरा के प्राथमिक विद्यालय अमिला में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आदिवासियों के संग सादगी ढंग से मनाया जन्मदिन
मोदीजी योगी से सीख लेते हुए उन्होंने आदिवासी महिलाओं के पैर में चप्पल पहनाकर,स्कूली बच्चों बिस्कुट और टाफी बांटकर उनका आशीर्वाद लिया

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ने भाजपा के बड़े नेताओं से सीख लेते हुए अपना जन्मदिन ग्राम पंचायत खरहरा के प्राथमिक विद्यालय अमिला में लगभग बारह बजे ग्रामीण आदिवासी महिला-पुरूष, बच्चों के संग अपना जन्मदिन सादगी ढंग से मनाया।
उन्होंने आदिवासी महिला-पुरूषो के पैर चप्पल पहनाकर व बच्चों को बिस्कुट और टाफी बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही साथ उन्होंने शासन द्वारा जनसुविधाओ के लाभ के बारे में ग्रामीणों से पूछा तो सभी ने कहा कि हम लोगों राशन,रिफाइंड,चना नमक फ्री में मिलता हैं कुछ महिला-पुरुष ने प्रधान द्वारा राशनकार्ड कटवाने की बात कही उन्होंने मंडल महामंत्री रामदुलारे खरवार से कहकर जिनका नाम कटा हैं तत्काल राशन कार्ड सही कराने को कहा।और सभी से अपील किया कि दस ता० को सब्जी मंडी रामलीला मैदान सुबह नौ बजे पहुंचकर ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा कार्यक्रम सफल बनाएं।
संचालन मंडल महामंत्री रामदुलारे खरवार ने किया।
उनके साथ चलकर आए सतेन्द्र आर्य,मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल,पवन सिंह,रामदुलारे खरवार,विकास सिंह, चन्द्रकान्त सिंह,मुकेश सैकड़ों क्षेत्रीय भाजपाजन मौजूद रहें।