सोनभद्र

मुहर्रम का जुलूस आलम छोटी ताजिया के साथ निकला।

शांति व्यवस्था के मद्देनजर नवागत थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत भारी पुलिस फोर्स के तैनात रहें।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

चोपन/सोनभद्र।सोमवार की देर शाम लगभग (8) बजे मुहर्रम के नवमी का जुलूस आलम व बड़ी और छोटी ताजिया के साथ स्थानीय बकरीदिया इस्लामिया स्कूल इमाम चौक से बड़ी ताजिया और छोटी ताजिया रेलवे सब्जी मार्केट से वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग होते हुए चोपन जामा मस्जिद में दूसरे ताजिया से मिलान करते हुए चोपन मुख्य मार्केट से ओवरब्रिज होते हुए रेलवे मैदान से इमाम चौक पर सभी ताजिया को रखा गया जहां जलसा व प्रोग्राम रखा गया जहां बाहर से आए हुए औलमा व इकराम सगीर साहब क़िब्ला, शहनवाज़ हसन सोनभद्री परवेज साहब क़िब्ला ने हसन, हुसैन की याद में मन कबत व नजराने अकीदत पेश की । इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,सेक्रेटरी महफुज आरिफ,डां सत्येन्द्र आर्य, मुन्ना डाक्टर,रियाज अंसारी, नाजिम खान,करामत अली, चिराग अली,सलीम कुरैशी उर्फ अशोक, रिजवान अहमद व हुसैनी कमेटी की तमाम सदस्य व सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बन्धु,माताएं बहनें मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम का संचालन जामा मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन कादिरी ने किया। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button