विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोन सोनभद्र युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा गुरुवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ख्रिस्त ज्योति हाई स्कूल असनाबांध के के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कचनरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती, चेरवाडीह ग्राम प्रधान शारदा प्रसाद एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम को युवा कल्याण विभाग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सफलता की कामना की । कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं पीआरडी नंदकिशोर सिंह द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में सौ मीटर बालिका वर्ग से की गयी कबड्डी में प्रथम स्थान पर बालक वर्ग में ख्रिस्त ज्योति हाई स्कूल असनाबांध द्वितीय स्थान पर आदर्श पब्लिक स्कूल रही वही 400 मी. दौड़ में बालक वर्ग से विकास कुमार तथा बालिका वर्ग से अल्का तिग्गा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 1500 मीटर की दौड़ में अर्चना कुमारी कचनरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में पियूष सोनी ने बाजी मारी। विजयी हुए छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मनीष तिवारी, तलेसफोर टोप्पो , विकास तिवारी, नंदकिशोर , आदि मौजूद रहे!