भाई को राखी बांध कर लौट कर रही बहन का सड़क दुर्घटना में मौत

अनपरा सोनभद्र। भाई को राखी बांध कर लौट कर रही बहन का सड़क दुर्घटना में मौत। फिर आज तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर हुई मौत बाइक चालक युवक घाय ल। प्राप्त जानकारी अनुसार MP66MJ6249 बाइक घायल युवक अपनी माँ को लेकर रक्षाबंधन पर्व पर मामा के घर राखी बंधवाने को लेकर अनपरा आया हुआ था। कि इस दौरान अपने घर बैढ़न को वापसी जाते समय वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के रेनुसागर मोड़ समीप तेज़ रफ़्तार ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। माँ को मृत देख सड़क पर ही फूट फूट कर रोने लगा। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगो द्वारा ट्रेलर को कब्जे मे लेते हुए तत्काल रेनुसागर पुलिस को सूचना दी गई। और मृतक महिला के घर वालो को सूचित करते हुए आगे की जाँच में पुलिस जुट गई है।