अधिकारी बनकर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री का दे रहा था फर्जी नियुक्ति, एफ आई आर दर्ज

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र =चोपन थाना के चौकी डाला क्षेत्र में नगर पंचायत में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रशासन एवं सुरक्षा विभाग में कार्यरत दिनेश यादव ने चोपन थाने को तहरीर दिया कि विजय कुमार जयसवाल द्वारा ईमेल के माध्यम विगत 17 मार्च को सूचना दिया गया कि ओबरा निवासी रजत माली उर्फ रजत सैनी ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी (आदित्य बिड़ला समूह) का मानव संसाधन सहायक अधिकारी बनकर कई लोगों से पैसा लेकर कंपनी का फर्जी लेटर पैड बनवा कर फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहा है जिसकी कंपनी ने जांच पड़ताल कराया तो शिकायत सही पाई गई जो कंपनी की इमेज को और कंपनी को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहा है जिस के संबंध में चोपन थाने में बुधवार की सायंकाल कंपनी में कार्यरत दिनेश यादव ने तहरीर दिया जिसके संबंध में रजत माली उर्फ रजत सैनी निवासी ओबरा के विरुद्ध चोपन थाना में धारा 419 ,420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल किया जा रहा है