*श्रावण मास की समाप्ति पर रेणुकेश्वर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न*

एम एस हशन,
रेनुकूट, सोनभद्र, आज 12-08-2022, रेणुकूट। हिंडालको रेणुकूट के क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह ने पत्नी सीमा सिंह के साथ सावन के अंतिम दिन रेणुकेश्वर महादेव मंदिर में शिव जी की पूजा-अर्चना कर यज्ञ कुंड में पूर्णाहुति दी। यह धार्मिक अनुष्ठान हिंडालको रेणुकूट स्थित रेणुकेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह में पूरे एक माह तक चलने वाले पूजा अर्चना की की समाप्ति के अवसर पर आयोजित किया गया। इस मौके पर जसबीर सिंह एवं सीमा सिंह ने संस्थान की प्रगति एवं हिण्डाल्को परिवार तथा नगरवासियों की खुशहाली एवं सुख-शांति की कामना के साथ हवन कुंड में यज्ञाहुति दी। गौरतलब है कि हर साल सावन मास में रेणुकेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक यज्ञ, हवन-पूजन समेत तमाम धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है जिसका सावन के अंतिम दिन यज्ञ में पूर्णाहुति देकर मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा अनुष्ठान को सम्पन्न कराया जाता है। इस अवसर पर एस पी सिंह, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में हिण्डाल्को परिवार के सदस्यों ने हवन-पूजन में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।