बारिश होते ही खुल गया समाज कल्याण राज मंत्री , ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधान के विकास के पोल

अनिल जायसवाल,
डाला सोनभद्र
*बारिश के पानी जमाव से कुछ दिन पहले ही दीवाल गिरने से हुई थी एक कि मौत*
*सभी घरों की दीवालें खनन में होने वाली हैवी बकास्टिंग से पहले ही फट चुकी हैं।*
*कभी भी हो सकता है बड़ा हादशा।*
डाला सोनभद्र – विकास खंड चोपन अंतर्गत ग्रामपंचायत बिल्लीमारकुंडी के वार्ड 5 में शुक्रवार को हुई घंटे भर की बारिश से नई बस्ती के लोग व्याकुल तब हो गए जब पानी बरसते ही घरों में पानी लगना सुरु हो गया। राहगीर रास्ते बदल कर अपने घरों में जाने को मजबूर हो गए । वही घरों के दरवाजे तक लगभग कही 1 फिट तो कही 2 फिट पानी जमा हो गए।
ग्रामपंचायत बिल्लीमारकुंडी के वार्ड नंबर 5 में बारिश की पानी घर मे घुसने से लोग भयभीत हैं। एक तो खनन क्षेत्र से दहलने वाली दीवारे अपनी कमजोरी पर मंडरा रहे हैं। वही राज्यमन्त्री , ब्लाक प्रमुख, व ग्राम प्रधान हसी के पात्र बने हैं। विकास के नाम पर मजीरा बजाने वालों के आज पोल खुल गए।
बॉडी नई बस्ती सेवासदन के पीछे निवासियों ने बताया कि नाली का पानी निकालने के सम्बंध में कई बार विधायक (समाज कल्याण राज्यमंत्री) संजीव कुमार गौड़ को पत्रक के माध्यम से और मिल कर बताया गया । जबकि राज्यमंत्री का घर हमारे यहां से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर हैं। जब राज्यमंत्री की पत्नी लीलादेवी चुनाव में स्वयं प्रचार कर रही थी तभी दरवाजे पर दिखा कर नाली साफ करवाने की मांग व चौड़ीकरण की बात रक्खा गया था । स्थिति को देख वादा भी किया गया। फिर भी किसी ने हम बस्ती वालों की एक नही सुनी।
इस सम्बंध में वर्तमान ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया , सफाईं के लिए व सफाईं कर्मी को भेजने की बात कही गयी परन्तु ग्राम प्रधान के लिए बाड़ी का यह वार्ड 5 अछूता सा लगता हैं । जब से नवनिर्वाचित प्रधान बने हैं। यहां की समस्या दिखाई नही देता।
बारीश के कारण लगभग दर्जनों घर प्रभावित हुए जिसमे भोला ओझा , यशवंत , अनिल वर्मा ,,कामता प्रसाद, सुरेश पासवान, कालु, बसंत , श्रीकांत मौर्या, ऊदल चौहान, गीता,।