सोनभद्र
चोपन सोनभद्र डाला रेलवे ने मांगा विद्युतीकरण कार्य संपादित करने हेतु शटडाउन, 14 से 16 अगस्त के मध्य अल्ट्राटेक डाला में होगा कार्य।

अनिल जायसवाल /दीपू तिवारी )
अल्ट्राटेक सीमेंट, डाला, सोनभद्र
13 अगस्त, 2022, शनिवार
चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, दानापुर द्वारा पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, पिपरी से दोनों 11 के.वी. हाई टेंशन चोपन A, चोपन B फीडर को 15 घंटे बंद रखने के लिए अनुरोध किया गया है। जिससे की अल्ट्रा टेक सीमेंट डाला में हो रहे राष्ट्रहित के रेलवे विद्युतीकरण 25 के. वी. कार्य को निर्विघ्न रूप से संचालित किया जा सके। शट डाउन क्रमशः 14 अगस्त से 16 अगस्त तक 5 घंटे प्रतिदिन के तौर पर करने का अनुरोध किया गया है।
नगर पंचायत, कॉलोनी परिसर संस्थाओं से अनुरोध किया जाता है की कृपया पानी सप्लाई इत्यादि आवश्यक सेवाओं की उपयुक्त व्यवस्था की जाय, ताकि इस दौरान आमजन को परेशानी कम से कम उठानी पड़े।