*आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा*
*अध्यापक व बच्चों के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने रैली में किया प्रतिभाग*
मुस्तकीम खान सोनभद्र
आजादी के 75 वी वर्षगांठ को सरकार अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है जिसके लिए हर घर तिरंगा की मुहिम चलाई जा रही है और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की बात कही गई है जिसके लिए रैली व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसी क्रम में रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया के अध्यापक व छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया और बताया गया कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराए लेकिन इस तरह झंडा फहराने की अपमान ना हो इस दौरान हाफिज शरीफ खान (प्रबंधक) भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मा धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मंडल महामंत्री कर्मा रविंद्र बहादुर सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अंकुर सिंह, भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी, मनरेगा जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद,सेक्टर प्रभारी रानीतारा संजय सिंह, वैभव मौर्य सत्यदेव मौर्य स्कूल के प्रधाना चार्य व अध्यापक गण उपस्थित रहे।