भारत स्वाभिमान पौध रोपण आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत,हर घर त्रिर॑गा यात्रा व पौध रोपण कार्य।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । 13 अगस्त 22 सुबह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के प्राचार्य प्रोसेसर (डा )प्रमोद कुमार , जी के निर्देशन में कार्यक्रम के संयोजक डा सन्तोष सैनी जी, के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा त्रिरगा यात्रा व पौध रोपण कार्य किया गया जिसमें
यन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी श्री महीप कुमार,डा विकास कुमार,श्री राधाकांत पांडे एवं भारत स्वाभिमान सोनभद्र के जिला प्रभारी वीरेंद्र योगी जी कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केशरी,महेश पाण्डे, कुंदन
सरफुद्दीन एवं छात्रों छात्रोंओ में
शिवानी सिंह, गरिमा सिंह, अंकिता, अंजलि, पूजा, साधना
अंशिका, रूक्मिणी,निलिमा सिंह
वीणा चौबे, स्वाति राय,रोशन जहां,संतोषी छात्रों आदर्श धीरेन्द्र, राजकुमार सिंह,धर्मेन्द्र, मनीष, अर्पित , अजय गुप्ता द्वारा औषधीय गुणों वाले पौध रोपण किया गया
जैसे अंगूर,अमरूदबेल,हरसिंगार कनेर,गिलोय इत्यादि