*संत जोसेफ में कमांडेंट सीआईएसएफ ने प्रधानाचार्य संग दी झंडे को सलामी*

शक्तिनगर, सोनभद्र
*संत जोसेफ में कमांडेंट सीआईएसएफ ने प्रधानाचार्य संग दी झंडे को सलामी*
एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस 2022 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गोपाल दत्त, कमांडेंट सीआईएसएफ, एनटीपीसी शक्तिनगर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा के साथ ध्वजारोहण कर किया। एतदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि ने अपने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीयता हमारी अस्मिता का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि हम राष्ट्र के
गौरवशाली प्रतीक चिह्नों का सदैव सम्मान करें साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। अपने वक्तव्य में आगे उन्होंने बताया कि कि केवल तिरंगा फहराने से ही देशभक्ति जागृत नहीं होगी अपितु 15 अगस्त के बाद भी हमें कृतसंकल्प होना है कि तिरंगे का अपमान नहीं हो, हम उसे सहेजकर रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने मुख्य अतिथि को पौधा प्रदान करते हुए स्वागत किया और विद्यालय की ओर से मेमेंटो प्रदान कर अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षार्थी हमारे राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं साथ ही भविष्यनिर्माता भी, अतः हमें सदैव यह ध्यान रखना होगा कि हम राष्ट्रीयता के जज्बे को हमेशा बनाए रखें। सांस्कृतिक प्रस्तुति में कक्षा 11 के छात्र दैदिव्य ने हिंदी भाषण के माध्यम से तो 12वीं के अमन ने अंग्रेजी भाषण द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित किया। 10वीं की छात्रा गौरी ने भी 15 अगस्त हम क्यों मानते हैं और किसलिए? साथ ही यह इस बार क्यों विशेष महत्व रखता है? इसे ओजस्वी शैली में बतलाया। छात्रा स्तुति तिवारी ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत करते हुए स्वागत किया तो नन्हे मुन्ने बच्चों आरिन, मिशा, राज, विवान, पूर्वी, अनिकेत, अभिज्ञान, रुद्र, साक्षी, हर्ष, रिया, प्रियांशु ने हिंदी शिक्षिका प्रीती के संयोजन में ‘हम भारत के बच्चे हैं’ कविता को ओजस्वी ढंग से प्रस्तुत कर सभागार में आजादी का उत्साह भर रोमांचित कर दिया। कक्षा 10 के छात्रों अमिल, यश, शिखर, प्रांजल, किंजल, मुस्कान, स्मृति, रागिनी, मन, हर्षिता, अक्षत, संमृद्धि, अथर्व आदि ने शिक्षक टाइटस क्रस्ता एवं रेनू लंगन के निर्देशन में नृत्य-नाटिका एवं समूहगान द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को उल्लासपूर्ण शैली में रोचक प्रस्तुति देकर अभिभूत कर दिया। छात्र अभिषिक्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया तो कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ0 योगेंद्र तिवारी के निर्देशन में छात्राओं अंजलि, शुभी, अनिष्का तथा चिन्मयी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।