डी.ए.वी. पब्लिक परासी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वाँ स्वतंत्रता दिवस

डी.ए.वी. पब्लिक परासी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वाँ स्वतंत्रता दिवस
आज डी. ए. वी. परासी में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के ध्वजारोहण के साथ हुआ | प्राचार्य ने इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्यारे बच्चों से अपने देश के प्रति संकल्पित कर्मनिष्ठ होने एवं शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना को आत्मसात करते हुए उनके आदर्श एवं प्रेरक जीवन से सीख लेकर निज जीवन को सार्थक एवं सफल बनाने की प्रेरणा दी |
विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ. गौरव मिश्र द्वारा सुनियोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | इस कड़ी में विद्यालय में स्थापित एन.सी.सी की 101वीं बटालियन के कैडेटों के द्वारा अनुशासित एवं संयमित मार्चपास्ट परेड का प्रदर्शन किया गया | विद्यालय की छात्राद्वय दीक्षा मिश्रा एवं हर्षिता कुमारी ने क्रमशः अंग्रेजी एवं हिंदी में अपने भावोद्गार व्यक्त किए | फिर समूह गायन प्रतियोगिता विजेता एवं उपविजेता गायकों द्वारा प्रस्तुत देशभक्तिपरक गीतों ने तो अपने मधुर तानों से समूचे विद्यालय परिसर को देशप्रेम में सराबोर कर दिया | अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए प्राचार्य ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता की मुबारकबाद देते हुए उन्हें निजी स्वार्थ भाव से ऊपर उठकर संवैधानिक मर्यादाओं का पालन कर अपने देश की आन-मान-शान की रक्षा के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित होने एवं उन अमर शहीदों के बलिदान एवं शहादत को नमन करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी | इसी क्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा तीन रंगों से सुसज्जित वेशभूषा में प्रस्तुत समूह नृत्य गीत ने दर्शकों एवं श्रोताओं को भावविभोर कर दिया | कार्यक्रम बच्चों के मिष्ठान्न वितरण के साथ सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम का संचालन श्री शिशिर श्रीवास्तव एवं श्रीमती नितिन सिंह ने किया।
प्राचार्य