सोनभद्र
वृक्षारोपण अभियान के तहत वन विभाग पिपरी रेंज द्वारा हाथीनाला में निर्धारित लक्ष्य को समयावधि के अंदर पूरा किया गया।

(दीपू तिवारी,”क्राइम जासूस”)
वन विभाग(पिपरी रेंज) रेणुकूट सोनभद्र द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण अभियान के तहत हाथीनाला सहित कुल 178 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,30,652 पौधों का रोपण दिनांक 05-07-2022 से 15-08-2022 तक करके निर्धारित लक्ष्य को समयावधि के अंदर पूरा किया गया।
हाथीनाला कंपार्टमेंट नंबर 9, 12 हे० कैंप”पर 15 अगस्त के शुभअवसर पर 2022 के अवशेष 16 प्रतिशत वृक्षों का वृक्षारोपण का कार्य वनविभाग द्वारा पूरा करने के दृष्टिगत क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा पौधारोपण कर 100 प्रतिशत वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करते हुए 15 अगस्त को सायं 3 बजे तक वृक्षारोपण का समापन किया गया।
इस वर्ष बरसात कम होने की वजह से टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था की गई और वृक्षारोपण का कार्य सकुशल संपन्न कराया गया।