थानाध्यक्ष की अगुवाई में औचक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। जनपद सोनभद्र पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने टू व्हीलर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लगभग दर्जनों टू व्हीलर वाहन पकड़े गए। ऐ वाहन चालकों ना तो हेलमेट पहने थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में था। इससे इन वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इन वाहनों के मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को छुड़ाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील कियाकि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इससे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपने जान-माल की भी सुरक्षा का कवच है हेल्मेट, चेकिंग अभियान के दौरान अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।