सोनभद्र
डाला पुलिस ने 10 टीपरों का हाईवे रोड पर बिपरीत दिशा से चलने में किया चालान

अनिल जायसवाल
डाला- स्थानीय चौकी क्षेत्रांतर्गत बाड़ी स्थित वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बाड़ीं स्थित क्रेसर परिक्षेत्र में ओवरब्रिज पर उल्टी दिशा से चल रहे वाहनों का चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने चालान कर सही दिशा से चलने की सख्त हिदायत दी। आज
बुधवार को बाड़ी स्थित ओवरब्रिज के समीप चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरन विपरीत दिशा से आ रहे 10 टिपर वाहनों का एमबी एक्ट के तहत चालान किया गया साथ ही चालकों व वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि आगे आपकी गाड़ी उल्टी दिशा से आते हुए मिली तो सीज की कार्रवाई की जाएगी।