सोनभद्र
पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी
बीजपुर /सोनभद्र /एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सीआईएसफ यूनिट द्वारा बुधवार सुबह दिनांक 17 /08/ 22 को सिरसोती स्कूल परिसर में बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत फलदार एवं छायादार 200 पौधों का रोपण कर धरती पर हरियाली का संदेश देते हुए पौधों के रखरखाव और सुरक्षा के प्रति जवानों ने शपथ लिया इस दौरान जाए के सहायक समादेष्टा अग्नि श्री देवचंद्र इस्पेक्टर मुकेश चौधरी इंस्पेक्टर एसके सिंह और अन्य जवान मौजूद थे